ज्ञान भंडार
कूड़े के ढेर में नवजात बच्चे को नोच रहे थे कुत्ते, मौत
जालंधर । चौगिट्टी पुल के पास स्थित कूड़े के ढेर में सुबह नवजन्मे बच्चे के शव को कुत्ते नोच रहे थे। पास खेल रहे बच्चों ने इलाके के लोगों को बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
सूर्या एन्क्लेव चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने कहा कि बच्चे का नाड़ू तक नहीं काटा था। सुबह आठ बजे के बच्चों ने देखा की कूड़े के ढेर में कुत्तों का झुंड कुछ खा रहा था। वहां से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं। बच्चों ने पास ही खोखे पर खड़े व्यक्ति को बताया। तब तक कुत्ते बच्चे की बाई बाजू व पैर खा चुके थे। बच्चे की मौत हो चुकी थी। वहां से गुजर रहे पीएपी के मुलाजिम सोमदत्त ने पुलिस कंट्रोल पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची सूर्या एन्क्लेव चौकी की पुलिस ने बच्चे के शव को अस्पताल पहुंचाया।
दाइयों से कर रहे पूछताछ
चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने कहा कि टीमों को आसपास के अस्पतालों व नर्सिंग होम भेज दिया गया है। दाई का काम करने वाली महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है कि किसी ने कोई नवजात की डिलिवरी तो नहीं करवाई। कॉल डंप भी निकाली जा रही है।