नयी दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार में चार साल पूरे कर लिए। कहा कि उनकी सरकार के चार वर्ष के शासन के दौरान विकास एक मजबूत जनआंदोलन बना है और हर नागरिक देश की प्रगति में अपनी भागीदारी महसूस कर रहा है। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री की शपथ ली थी। मोदी ने ट्वीट किया, हमने इसी दिन 2014 को भारत की काया पलट करने की यात्रा की शुरुआत की थी। पिछले चार वर्ष के दौरान विकास एक जीवंत जनआंदोलन बना है और हर नागरिक यह महसूस कर रहा है कि वह भारत की विकास यात्रा में शामिल है। सवा सौ करोड़ भारतीय देश को नयी ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार में लगातार विश्वास बनाए रखने के लिए देशवासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन और लगाव पूरी सरकार के लिए प्रेरणा तथा शक्ति का स्रोत है। उन्होंने लिखा,“हम भारत की जनता की इसी तत्परता और समर्पण भाव से सेवा करते रहेंगे। मोदी ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा पोस्ट करते हुए लिखा है कि उसने जनता के अनुकूल और बेहतर भविष्य के लिए जो निर्णय लिये हैं उनसे एक नये भारत की नींव बन रही है।