टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मोदी, शाह और नड्डा करेंगे उम्मीदवारी पर चर्चा

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज पार्टी मुख्यालय में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधनसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर आज चर्चा हो सकती है।

दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दोनों राज्यों के प्रभारी और प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष भी शामिल होंगें।

महाराष्ट्र में अबतक भाजपा और शिवसेना में सीटों का औपचारिक एलान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन में शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं, भाजपा 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Related Articles

Back to top button