देवरिया: मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने यूपी की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि यदि प्रदेश की सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में इसके परिणाम और भयंकर हो सकते हैं। अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की हालत बहुत खराब है। शनिवार को देवरिया पहुंचे केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र मीडिया से मुबातिब हुए। इस दौरान उन्होंने सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर भष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इसी बीच मंत्री जी ने मुलायम सिंह द्वारा पिछले दिनों देवरिया में दिए बयान इंजीनियर और ठेकेदार ईमानदारी से कमीशन लें की चर्चा की। कलराज मिश्र ने मुलायम के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब पार्टी का मुखिया ऐसे बयान देगा तो बाकी अन्य को क्या प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान मंत्री कलराज मिश्र ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता के सामने उनका पर्दाफाश हो चुका है।