दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू यादव से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गले मिलने का विवाद थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा। इसी बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के अन्ना ने कहा कि जो होता अच्छा होता है, अच्छा है कि केजरीवाल मेरे साथ नही है, वरना मुझ पर भी दाग लग जाता। लालू-केजरीवाल मिलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल का लालू के गले लगना ठीक नहीं है। अच्छा हुआ कि मैं अब अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं हूं वरना मेरा नाम भी इस मामले में खींचा जाता। गौरतलब है कि 20 सितंबर को अरविंद केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के समारोह के मंच पर पटना में थे। इसी वक्त लालू यादव और केजरीवाल की मुलाकात हुई। लालू ने केजरीवाल को गले लगाया और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया।