केजरीवाल के निशाने पर आए मोदी, ममता का भी अल्टीमेटम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। मंच पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए CM केजरीवाल ने कहा, ‘लोग नोट लेकर बाजार में घूम रहे हैं, लेकिन बच्चों के लिए दूध नहीं मिल रहा। दवा नहीं मिल रही।’ काले धन के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने अन्ना हजारे के नेतृत्व में छेड़े गए आंदोलन का जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं शुगर का मरीज हूं, लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने 2 बार अनशन किया था।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने अपनी जान दांव पर लगाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘हमारी मोदी जी से कई मुद्दों पर असहमतियां हो सकती हैं, लेकिन जब भी उन्होंने अच्छा काम किया, हम सबसे आगे रहे। स्वच्छ भारत और योग दिवस पर हम आगे-आगे रहे और अपना समर्थन दिया। लेकिन अगर काला धन खत्म करने के नाम पर आप घोटाले करेंगे, तो हम विरोध करने में अपनी जान लगा देंगे।’