केजरीवाल के मंदिर जाने पर मनोज तिवारी बोले, ‘पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने’
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाने को लेकर विवादित बयान दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वे पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे?
तिवारी ने कहा, ‘एक हाथ से जूता उतारा, उसी हाथ से माला लेकर…क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं न तो यही होता है. मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं. बता दें अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अपने परिवार सहित कनाट प्लेस स्थित प्राचीन कालीन हनुमान मंदिर गए थे.
तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो.