केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्टी, कहा- JNU को ‘आतंकवाद’ के अड्डे की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने अपने खत में कहा है कि राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा लेकिन राष्ट्रवाद की आड़ में निर्दोष को हिरासत में नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के बहाने जेएनयू को राष्ट्र विरोधी और आतंकवादियों के अड्डे की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है। जो कि गलत है। सूत्रों के मुताबिक, जेएनयू प्रकरण पर केजरीवाल ने मगंलवार को गृहमंत्री राजनाथ से मुलाकात की है। अपनी 15 मिनट की इस मुलाकात में केजरीवाल ने जेएनयू प्रकरण पर अपनी चिंता जताई और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई से यह मामला जटिल हो गया है। राजनाथ सिंह ने केजरीवाल को भरोसा दिलाया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने खत में सोमवार को पटियाला हाउस में पत्रकारों की पिटाई की घटना की भी निंदा की है। साथी ही इसे विचलित करने वाली घटना बताया है।