दस्तक टाइम्स एजेंसी/दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दाखिल मानहानि केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 5 अन्य आप नेताओं को समन भेजा है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि उन्हें कोर्ट के आगे 7 अप्रैल तक पेश होना होगा।
आपको बता दें कि जेटली ने पिछले साल दिसंबर में केजरीवाल और 5 अन्य आप नेताओं के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का दीवानी मुकदमा और पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का आपराधिक केस दर्ज किया था।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि केजरीवाल और 5 आप नेताओं ने डीडीसीए मामले में उनके और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे।