लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में एक बुजुर्ग महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। हालांकि, जब पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो परिजन शव को लेकर रफू-चक्कर हो गए। मामले की शिकायत विभाग की तरफ से स्थानीय थाने में की गई है। हरदोई निवासी बिट्टी देवी (72) के पैर में 28 दिन पहले फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने कुछ दिन तक स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया, लेकिन कोई राहत न मिलने के बाद वे उन्हें लेकर केजीएमयू के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग पहुंचे। यहा उनका इलाज विभाग के डॉ. आशीष के नेतृत्व में शुरू हुआ। उन्होंने पैर में चोट को देखते हुए फिक्सेटर लगा दिया। इसके बाद सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।