फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

केन्द्र से नहीं मिल रहा सहयोग: अखिलेश

akhileshलखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में मंगलवार को केंद्र सरकार और विपक्ष पर खासा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूपी सरकार का कोई सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि सपा सरकार को केंद्र का सहयोग मिले न मिले, लखनऊ मेट्रो का काम नहीं रुकेगा। बल्कि अन्य चार शहरों आगरा, मेरठ, कानपुर और वाराणसी में भी मेट्रो चलाने के लिए हम डीपीआर बना रहे हैं। मुख्यमंत्री राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री के जवाब के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। जबकि विपक्ष का संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक कानून व्यवस्था का सवाल है, प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था पर ठोस कदम उठाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई घटना होती है, सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है। यह अलग बात है कि जब घटना होती है तो उसे बढ़ा-चढ़ाकर अखबारों में दिया जाता है और जब कार्रवाई होती है या सजा दी जाती है तो उतना बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिया जाता। मुख्यमंत्री ने नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के इन आरोपों को गलत ठहराया कि सपा सरकार की तमाम योजनाएं बसपा सरकार की कॉपी हैं। मुख्यमंत्री कहा कि बसपा सरकार की जो पेंशन योजना थी, वह राजनैतिक लाभ के लिए थी। जबकि समाजवादी पेंशन योजना हर वर्ग के गरीब के लिए है। इतने बड़े पैमाने पर पेंशन योजना देश के किसी प्रदेश में नही है। यह योजना सपा सरकार ने अपने संसाधनों से चला रखी है। उन्होंने कहा कि इस योजना में 40 लाख लोगों को पेंशन देने का काम शुरू किया गया है। सबके खाते में ऑनलाइन पैसा जाएगा। इसकी जो भी शिकायत होगी, सरकार के पास आएगी। मुख्यमंत्री ने नेता विपक्ष से सवाल किया कि उनको अमौसी हवाई अड्डे से निकलकर विकास नहीं दिखाई दे रहा है? वहां मेट्रो का काम कितने जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे भी नहीं दिखाई दे रहा है। यह रास्ता ऐसा है जहां सबसे पहले नेता विपक्ष जाएंगे। नेता विपक्ष को वे स्वयं लेकर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button