जीवनशैली

केमिकल्स वाले कोल्ड क्रीम से होती है एलर्जी, तो घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजिंग

भले ही आप अपनी स्किन का ख्याल रखते हो लेकिन सर्दियों में चेहरा हमेशा ही ड्राई हो जाता है। इसके अलावा प्रदूषण, तनाव और सूरज की हानिकारक किरणे आसानी से आपके चेहरे को हानि पहुंता देती हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के Cold Cream मौजूद हैं लेकिन त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए और अपनी स्किन के हिसाब से घर पर Cold Cream तैयार करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप आसानी से घर पर ही कोल्ड क्रिम बना सकते हैं। जिससे आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

केमिकल्स वाले कोल्ड क्रीम से होती है एलर्जी, तो घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजिंग हमारी स्किन के लिए ग्लिसरीन से ज्यादा अच्छा Moisturizer और कोई नहीं है। इससे हमारी स्किन पर किसी तरह का कोई साईड इफैक्ट भी नहीं होता है। लेकिन ज्यादा glycerien या डायरेक्ट लगाने से हमारी स्किन पर बुरा असर पड़ता है इसलिए इसे हमेशा गुलाब जल के साथ मिला कर लगाएं। आप चाहें तो इसके साथ नींबू का रस भी मिला सकते हैं। यह ग्लिसरीन के साथ मिलने पर उसकी चिपचिपाहट को कम करता है।

अगर आप चाहें तो कोकोआ बटर और शिया बटर का भी कोल्ड क्रिम बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए होंगे- 1/8 कप कोकोआ बटर, 1/8 कप शिया बटर, 1/4 कप नारियल का तेल, एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल
एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जूस, 10 बूंद लाइम इसेंशियल ऑयल। इसे बनाने के लिए पहले गैस पर बिल्कुल धीमी आंच पर एक बर्तन में नारियल का तेल डालें अब उसमें शिया बटर और कोकोआ बटर डालें। जब ये सभी अच्छे से पीघल जाए तो इसे गैस से उतार लें। और ठंडा होने पर लाइम इसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जूस अच्छी तरह से मिलाएं। तैयार है आपका ये कोल्ड क्रिम।

Related Articles

Back to top button