टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

केरल: CM पिनरई विजयन ने कहा- डॉक्टर के प्रेसक्रिप्शन पर ही मिलेगी शराब

तिरुवनंतपुरम: केरल में लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि राज्य सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री पर विचार कर रही है, लेकिन यह शराब उन्हीं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी जिनके पास डॉक्टर का दिया प्रेसक्रिप्शन होगा।

बता दें कि देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके चलते लोगों को घर से सिर्फ जरूरत का सामान खरीदने की ही इजाजत दी गई है। ऐसे में राज्य में शराब की दुकानें बंद होने के चलते कई जगह आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में केरल के सीएम ने आबकारी विभाग से कहा है कि वह नशामुक्ति केंद्रों में लोगों को नि: शुल्क उपचार प्रदान करें। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार कर रही है और आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास डॉक्टर का प्रेसक्रिप्शन है उन्हें शराब उपलब्ध कराएं।

रविवार को राज्य में शराब ना मिलने के कारण दो लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इनमें सुनेश ने कथित तौर पर नदी में डूबकर अपनी जान दे दी थी जबकि नौफाल ने कथित तौर पर आफ्टर शेव लौशन पी लिया था जिसके चलते इन दोनों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button