केरल में जीका वायरस के 2 नए मरीजों की पुष्टि
तिरुवनंतपुरम। केरल में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच जीका वायरस भी अपने पांव पसार चुका है। शनिवार को केरल सरकार ने जीका वायरस के 2 नए मामलों की पुष्टि की। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में जीका वायरस से संक्रमित 2 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद अब राज्य में अब जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46 हो गई है। इनमें से 5 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ राज्य में शनिवार को एकबार फिर कोरोना के नए मरीजों में बढ़ोतरी देखी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे के अंदर 18531 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 98 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 15,507 मरीज पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए हैं। केरल में लगातार बढ़ रही संक्रमण दर चिंता का विषय है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,35,198 थी, जबकि आज एक्टिव केस की संख्या 1,38,124 हो गई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल मरीज 15,969 हो गए हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को केरल में कोरोना के 17,518 नए मामले सामने आए थे। ये आंकड़ा पिछले 50 दिन में सबसे अधिक था। शुक्रवार को आए आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 132 थी। केरल में संक्रमण दर भी 13 फीसदी के पार हो गई है। गुरुवार को केरल में संक्रमण दर 12.38 फीसदी थी।