केले और बेर का नहीं होता मेल : योगी
लखनऊ। त्रिपुरा समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज किया कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में चुनाव हार चुकी है तथा उनका यह रिकॉर्ड और तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भाजपा और उसके गठबंधन को जो ऐतिहासिक सफलता मिली है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्वोत्तर के उन तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में इन पूर्वोत्तर राज्यों में कमल खिलाने में कामयाबी हासिल की।
सीएम योगी नपे सपा का नाम लिए बगैर बसपा की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि किसी से छिपा नहीं है कि गेस्ट हाउस कांड किसने किया। मायावती सरकार द्वारा बनवाए गए स्मारकों को ध्वस्त करने की चेतावनी कौन लोग दे रहे थे। प्रधानमंत्री ने विकास और सुशासन को अपना एजेंडा शुरू से ही बनाया और अरसे से विकास के मामले में उपेक्षित पूर्वी भारत को भी विकास की प्रक्रिया की तरफ मोड़ा। पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव परिणाम राष्ट्रीय अखंडता के लिए भी जरूरी है। इतिहास में पहली बार वामपंथ के किसी गढ़ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ध्वस्त कर वहां विकास के रंग यानी केसरिया को आच्छादित कर दिया है। पूर्वोत्तर राज्यों में मिली चुनावी सफलता का प्रभाव कर्नाटक केरल पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।