उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ
केशव प्रशाद मौर्या जी ट्वीट कर बताया, बलिया के निर्माण कार्य का हाल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख़्यमंत्री श्री केशव प्रशाद मौर्या जी ने आज अपने फेसबुक ,अकाउंट पर ट्वीट कर बताया है, कि उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में हो रहा है, सड़कों का तीव्र गति से निर्माण ! उन्होंने बताया कि इस निर्माण से जनपदवासी के जीवनशैली में तेजी से गुड़ातमक बदलाव आएगा, उनका मानना है कि इस विकास से सवरेगा गांव और शहर |