अन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर नरम पड़ा चीन, रास्तों पर बातचीत के लिए हुआ तैयार

सीमा विवाद को लेकर चल रहे विवाद और जुबानी जंग के बीच चीन ने भारत को कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नए रास्तों के विकल्पों को खोजने के लिए बातचीत की पहल की है। 
नई दिल्ली स्थित चीनी दुतावास की प्रवक्ता शीए लियान ने एक बयान में कहा कि ‘लिपूलेकू पास के जरिए आधिकारिक यात्रा और लहासा व पुरंग के जरिए गैर आधिकारिक यात्रा की योजना पर बात चल रही है।’

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों रो पड़े सलमान..

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर नरम पड़ा चीन, रास्तों पर बातचीत के लिए हुआ तैयारलियान ने कहा कि हम भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए अन्य नाथू ला पास के अलावा अन्य विकल्पों पर बातचीत की पहल पर विचार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: मात्र एक नुस्खे से पेट और कमर की चर्बी हो जाएगी बिलकुल गायब !

गौरतलब है कि चीन ने बारिश और भूस्खलन की वजह से सिक्किम के नाथुला दर्रा के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए 50 भारतीय तीर्थयात्रियों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया था। मामले की जानकारी मिलते ही भारत ने इस मुद्दे को बीजिंग के समक्ष उठाया। चीन ने जवाब में कहा था कि भारतीय सैनिकों की घुसपैठ के चलते उन्होंने यात्रा रोकी थी।

 
 

Related Articles

Back to top button