अन्तर्राष्ट्रीय
कैलाश सत्यार्थी को ‘हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड’ के लिए चुना गया
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
वाशिंगटन: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को प्रतिष्ठित हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है। इसकी घोषणा आज की गयी। जीवन स्तर को बेहतर बनाने और प्रेरित करने वाला काम करने वाले व्यक्ति को हर साल प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय की तरफ से यह पुरस्कार दिया जाता है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में 16 अक्तूबर को पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी अन्नान, बुतरस बुतरस घाली और जेवियर पेरेस डे सियूलेर समेत कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं को दिया जा चुका है।