मनोरंजन

कैलेंडर गर्ल्स को पाकिस्तान में मुश्किलें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

cg1मुंबई । कैलेंडर गर्ल्स ट्रेलर में दिखाए गए एक डायलॉग के कारण मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की कहानी में पांच ऐसी लड़कियां हैं जो अलग-अलग हिस्सों से आती है। देश के पॉपुलर कैलेंडर के लिए इनका सेलेक्शन किया जाता है। इसमें एक लड़की लाहौर से ताल्लुक रखती है। प्रोमो में बताया गया है वो कह रही है ‘पाकिस्तानी लड़कियां भी बोल्ड चीजें करती हैं। कई बार तो वो दूसरों से कहीं आगे भी निकल जाती हैं।‘  मधुर ने इस मामले के सामने आते ही ट्विटर पर लिखा फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो एंटी पाकिस्तान हो। भंडारकर ने पाकिस्तान के सेंसरबोर्ड से प्रार्थना करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज को ग्रीन सिग्नल दें।कई लोग फिल्म के इस टॉपिक की सराहना कर रहे हैं तो कई लोगों का यह भी कहना है कि मधुर ने कुछ लोगों को एक्सपोज करने के लिए ये फिल्म बनाई है।बहरहाल फिल्म बनकर तैयार है और 25 सितंबर को रिलीज होगी। मधुर ने इस फिल्म में पांच नए चेहरे लिए है। इसपर उन्होंने कहा हर फिल्म में स्टार किड्स को नहीं लिया जा सकता। हमें बाहर के टैलंट को भी मौका देना चाहिए। मैने पांच ऐसी लड़कियों को मोका दिया जो स्ट्रगल कर रही थी। अगर मुझे किसी ने मौका नहीं दिया होता, तो आज आपके सामने मधुर भंडारकर नहीं होता।

Related Articles

Back to top button