मनोरंजन
को-स्टार को दिल दे बैठी थीं ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेकिन किसी की भी नही हुई शादी

ऐसा अमूमन होता है कि वर्कप्लेस पर कोई ना कोई ऐसा होता ही है जिससे एक खास लगाव होने लगता है और देखते ही देखते यह लगाव प्यार में बदल जाता है। इसी को अगर हिंदी सिनेमा से जोड़कर देखें तो कई ऐसी अभिनेत्रियों और अभिनेताओं के नाम जहन में आएंगे जो वर्कप्लेस पर ही किसी के प्यार में खो गए। यहां बात करेंगे उन 7 फिल्म अभिनेत्रियों की जिन्हें शूटिंग सेट पर ही अपने को-स्टार से मन ही मन लगाव होने के बाद प्यार हो गया था। तो आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में…

इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की। इन दिनों सोनाली अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। बता दें कि सोनाली उन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं जिन्हें वर्कप्लेस पर प्यार हो गया था। अभिनेता सुनील शेट्टी संग उन्होंने कई हिट फिल्में दी जिनमें विनाशक, रक्षक और टक्कर के अलावा कई फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में सोनाली और सुनील की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। यही दौर था जब सोनाली को सुनील से प्यार हो गया था और वह उनसे शादी तक करना चाहती थीं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार 90 के दशक में एक एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते थे। उन दिनों उन्होंने कई एक्शन फिल्म की जिनमें से एक खिलाड़ियों का खिलाड़ी भी शामिल है। इस फिल्म में वह पहली बार हिंदी सिनेमा की सदाबहार ब्यूटी रेखा के साथ नजर आए थे। फिल्म से अक्षय और रेखा के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं। इससे पहले फिल्म सिलसिला के सेट पर रेखा के मन में अमिताभ के लिए प्यार पल रहा था। इस फिल्म में बिग बी की पत्नी जया बच्चन भी मुख्य किरदार में थीं।
80 के दशक के अभिनेता अनिल कपूर के अभिनय का जलवा आज भी कायम है। अनिल ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें से एक थी ‘1942 ए लव स्टोरी।’ इस फिल्म का सबसे मशहूर गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ आज भी नौजवानों की जुबां पर रटा हुआ है। माना जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला और अनिल कपूर के प्यार की खबरें फैलने लगी थीं। वहीं, अनिल पहले से ही शादीशुदा थे तो बात आगे तक ना जा सकी।
इस कड़ी में कपूर खानदान से सबसे पहले अभिनेत्री बनीं करिश्मा कपूर का भी नाम आता है। करिश्मा 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी हिट लिस्ट में जिगर, राजा हिंदुस्तानी और जुड़वां जैसी फिल्में शामिल हैं। इनमें से एक ‘जिगर’ में वह अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आई थीं। अजय के साथ करिश्मा संग्राम, धनवान और सुहाग में भी काम कर चुकी हैं। इस दौरान करिश्मा को अजय से प्यार होने लगा। यहां तक कि दोनों की शादी की खबरें भी आने लगी थीं।
90 के दशक की एक और सफल अभिनेत्री रवीना टंडन भी वर्कप्लेस पर अपने को-स्टार को दिल दे बैठी थीं। अभिनेता अक्षय कुमार संग उनके अफेयर और शादी तक की बातों से उनके फैन्स अच्छी तरह वाकिफ हैं। रवीना और अक्षय ने मोहरा के अलावा मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कीमत, पुलिस फोर्स, आन, दावा और बारूद जैसी फिल्मों में साथ काम किया। यह वही दौर था जब रवीना, अक्षय कुमार पर जान छिड़कती थीं।
हिंदी सिनेमा की ‘मोहिनी’ और ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अपने को-स्टार को दिल दे बैठी थीं। इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि अभिनेता संजय दत्त का नाम 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में आने के बाद माधुरी ने उनसे किनारा कर लिया था। बता दें कि माधुरी और संजय की सुपरहिट जोड़ी थानेदार, खलनायक और साजन जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखने को मिली। इसी दौरान माधुरी को संजय दत्त से प्यार हो गया था। दोनों शादी करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन संजय की नशे की आदत ने भी उनका मिलन माधुरी से नहीं होने दिया।
आखिर में बात करेंगे उस फिल्मी जोड़ी की जिसका प्यार धरातल पर भी कामयाब हुआ। जी हां, बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के खूबसूरत कपल ऋषि कपूर और नीतू सिंह की। खेल-खेल में, रफू चक्कर, अमर अकबर एंथनी, कभी-कभी, झूठा कहीं का, अंजाने में, ये कुछ ऐसी फिल्मे हैं जिनमें ऋषि और नीतू की हिट जोड़ी ने कमाल किया। लंबे समय से साथ में काम करते-करते इस फिल्मी जोड़ी ने एक-दूजे को अपना जीवनसाथी मान लिया। आज भी यह हिट कपल फिल्मों में नजर आता है। फिलहाल ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं।