अपराधराष्ट्रीय

कोटा में कोचिंग कर रहे हरियाणा के छात्र ने चंबल नदी में कूदकर जान दी

देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा शहर में कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं की सिलसिला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है । कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने चम्बल नदी में कूद कर जान दे दी ।कोटा में कोचिंग कर रहे हरियाणा के छात्र ने चंबल नदी में कूदकर जान दी

बुधवार को शव चंबल नदी में तैरती हुई नजर आने पर पुलिस ने गोताखारों के माध्यम से बाहर निकलवाया । जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर शव की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई । पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी । पुलिस के अनुसार निखिल कोटा के तलवंडी क्षेत्र में अपनी बहन के साथ किराए के कमरे में रहता था ।

दोनों बहन-भाई मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रहे थे । बहन ने दो दिन पहले ही निखिल कुमार को पढ़ाई के लिए टोका था । इसके बाद निखिल कुमार मंगलवार को बहन को बिना बताए लापता हो गया,उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था । मंगलवार शाम ही कोटा के जवाहर नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था । बुधवार दोपहर पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने चंबल नदी में शव नजर आने की सूचना दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पहचान निखिल कुमार के रूप में हुई । सुसाइड नोट में उसने जिदंगी से परेशान व निराश होकर सुसाइड करने की बात कहते हुए मम्मी-पापा से माफी मांगी । कोटा के नयापुरा पुलिस थाना अधिकारी हरीश भारती के अनुसार मृतक निखिल कुमार पुत्र नरेन्द्र ढ़िल्लन हरियाणा में भिवानी जिले के सेहर गांव निवासी है ।  

Related Articles

Back to top button