अन्तर्राष्ट्रीय

कोरियाई देशों की वार्ता उत्साहजनक : मून

Ban Ki-moonसंयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई वार्ता का स्वागत किया और इसके साथ ही कहा कि यह उत्साहित करने वाला है कि दो देश वार्ता के लिए सहमत हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मून ने कहा, ”यह उत्साहित करने वाला है कि दो देश एकबार फिर उच्च स्तरीय वार्ता के लिए तैयार हो गए।” महासचिव ने उम्मीद जताई कि संबंधित पक्ष शांतिपूर्ण और परमाणु रहित कोरियाई प्रायद्वीप बनाने की दिशा में सकारात्मक लय बरकरार रखेंगे। उत्तर कोरिया के तीन अधिकारी-ह्वांग प्योंग सो, चो रेयोंग हाए और किम यांग गॉन 17वें एशियाई खेल के समापन के दौरान इंचियोन में मौजूद थे। अधिकारियों ने राष्ट्रपति कार्यालय के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार किम क्वान-जिन और एकीकरण मंत्री रेयो किहल-जाए सहित अपने दक्षिण कोरियाई समकक्षों से बात की थी। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गुएन-हाए के फरवरी 2013 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय वार्ता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button