कोरोना के चलते करोड़ों का व्यापार चौपट
लखनऊ : कोरोना वायरस के खौफ का असर इम्ब्राइडरी, चिकन, कास्मेटिक और छोटी उत्पादन वाली इकाइयों पर नजर आ रहा है। इन सेक्टर से हर महीने होने वाला लगभग 600 करोड़ का कारोबार धीरे-धीरे पिछड़ता जा रहा है। इम्ब्राइडरी कारीगरी का लगभग 90 फीसदी कारोबार बंद हो चुका है। इम्ब्राइडरी कारोबार के लिए चीन से हर महीने स्टोन, यार्न समेत अन्य कच्चा माल लखनऊ आता है। 100 करोड़ का यह माल पिछले दो माह से नहीं आ रहा है। शहर के इम्ब्राइडरी कारोबार सुमित गुप्ता बताते हैं कि लखनऊ की इम्ब्राइडरी साड़ी, सूट, कुर्ता और शॉल के ग्राहक अमेरिका, कनाडा और दुबई में काफी हैं। लेकिन जब से कोरोना वायरस फैला है तब से कारोबार सिमटता जा रहा है।
वहीं चिकन कपड़ों के कारोबारी सुरेश छबलानी बताते हैं कि जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, इन कपड़ों की मांग बढ़ती जाती है। लेकिन होली के पहले से ही कारोबार में 50 फीसदी की गिरावट आई है। फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक रीतेश श्रीवास्तव कहते हैं कि हमारे व्यापार में भी ज्यादातर चीन से ही कच्चा माल आता है। डीलर के जरिए हम लोग अपने यहां यही माल मंगाते हैं। लेकिन मार्च के महीने में ही दो बार इनके दाम बढ़ चुके हैं।