अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

कोरोना : भारतीय मूल की वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की दक्षिण अफ्रीका में मौत

जोहान्सबर्ग. दक्षिण अफ्रीका में रहने वाली एनआरआई मशहूर वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हो गई। गीता कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं। साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल की अध्यक्ष ने गीता के संक्रमित होने का दावा किया है। हालांकि, अभी उनकी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोविड-19 के चलते 5 मौतें हो चुकी हैं। अफ्रीका के क्वाजुलु नताल में रहने वाली 64 वर्षीय गीता साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल में एचआईवी प्रिवेंशन रिसर्च यूनिट की डायेरक्टर थीं।

वैक्सीन साइंटिस्ट गीता को 2018 में यूरोपियन डेवलपमेंट क्लीनिकल ट्रायल्स पार्टनरशिप्स की तरफ से आउटस्टैंडिंग फीमेल साइंटिस्ट का अवॉर्ड दिया गया था। रिसर्च काउंसिल की प्रेसिडेंट और सीईओ ग्लेंडा ग्रे ने कहा कि प्रोफेसर गीता रामजी की मौत महामारी के चलते हो गई, उनके निधन की जानकारी देते हुए बेहद दुख हो रहा है। अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1350 है।

Related Articles

Back to top button