अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना संकट: शर्मनाक हरकत, सिंध में भूखे मर रहे हिंदू, सरकार ने नहीं दिया राशन

इस्लामाबाद(एजेंसी): भारत को अल्पसंख्यक हितों पर नसीहत देने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान का दोहरा रवैया फिर सामने आया है। पाक के सिंध में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को कोरोना संकट में भी खाना व अन्य मदद नहीं दी जा रही। भूखे मर रहे अल्पसंख्यकों को अन्य देशों की सरकारों व प्रभावशाली लोगों से गुहार लगानी पड़ी है। सिंध के एक स्वतंत्र गैर लाभकारी डिजिटल न्यूज संगठन द राइज न्यूज ने वीडियो संदेश इंटरनेट पर जारी किया है। जिसमें सिंध के अल्पसंख्यक समुदायों के विनोद कुमार और तांदो एम. खान मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। विनोद व  खान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपने लोगों को खाना मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि कोरोना के चलते रोजगार बंद हैं।

ऐसे में सरकार ने उनके समुदाय की मदद नहीं की है। विनोद का कहना है कि उसके समुदाय के ज्यादातर लोग छोटी दुकानों पर दिहाड़ी मजदूर हैं।  बता दें कि कई अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी पाकिस्तान सरकार पर अल्पसंख्यकों को मदद व राशन उपलब्ध कराने में भेदभाव करने का आरोप लगाया जा चुका है।

बता दें कि पाकिस्तान में रविवार को संक्रमण के 514 नए मामले पाए जाने के बाद कुल संख्या बढ़कर 7993 हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button