अन्तर्राष्ट्रीय
कोरोना से जल्दी छुटकारा मिलना संभव नहीं: WHO
वर्ल्ड डेस्क: डब्ल्यूएचओ की आपात समिति की जेनेवा में 30 अप्रैल को हुई बैठक के बाद कोविड-19 महामारी को लेकर नई सिफारिशें जारी की गई है। संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस ए. गेब्रेसस ने घोषणा की है कि कोरोना महामारी दुनिया के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में वैश्विक चिंता का कारण बनी रहेगी और इससे अभी जल्दी छुटकारा मिलना संभव नहीं।
इस संबंध में समिति ने 10 सिफारिशें जारी की हैं। इनमें डब्ल्यूएचओ की भूमिका को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कहा गया है जबकि सरकारों से कहा गया है कि वे डब्ल्यूएचओ को उसकी गतिविधियों में मदद और बढ़ाएं।