कोर्ट पर वापसी को लेकर सानिया मिर्जा ने ये बयान,फैंस भी हो जाएगे खुश
नई दिल्ली (ईएमएस) । पहले घुटने की चोट और उसके बाद गर्भवती होने के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रह रहीं दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कहना है कि वह 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा की आशा रखती हैं। महिला युगल वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सानिया अक्टूबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने साक्षात्कार में अपने निजी जीवन और ओलम्पिक खेलों से पहले टेनिस कोर्ट में वापसी की उम्मीद के बारे में कई बातें साझा कीं।
https://www.instagram.com/p/Bk4HwJAFdsu/?hl=hi&taken-by=mirzasaniar
सानिया ने कहा, हम अब भी 2018 में हैं और मेरा लक्ष्य निश्चित तौर पर वापसी की कोशिश और 2020 ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करना है। उन्होंने कहा, यह एक यथार्थवादी लक्ष्य है, क्योंकि इस साल के अंत तक मैं अपने बच्चे को जन्म दूंगी। 31 वर्षीया सानिया ने कहा, मैंने अपने जीवन में ‘महिला के पारंपरिक जीवन के तरीके’ का पालन नहीं किया।
https://www.instagram.com/p/Bkrbu7YgLn_/?hl=hi&taken-by=mirzasaniar
मैं हमेशा अलग चली हूं और इससे काफी खुश हूं। सानिया ने कहा कि उनके फैसलों का उनके परिवार ने हमेशा पूरा समर्थन किया है, फिर चाहे उस दौरान हैदराबाद में टेनिस खेलने का फैसला हो, जब कोई टेनिस खेलने या विंबलडन जीतने का सपना भी नहीं देखता था, या फिर शादी करने और आठ साल बाद मां बनने का फैसला हो।
https://www.instagram.com/p/BkKSncHAUnY/?hl=hi&taken-by=mirzasaniar
सानिया ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तो पर जिया है। उनका कहना है कि खेल उनके जीवन के सबसे अच्छे शिक्षकों में से हैं। उन्होंने कहा, खेल ने ही हमें (सानिया और शोएब मलिक) हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन जो उपलब्धि हमने हासिल की है उसके लिए इसने हमसे काफी कुछ ले भी लिया है। लेकिन, हम मैदान पर और मैदान के बाहर दबाव को समझते हैं।