अन्तर्राष्ट्रीय
कोलंबिया में ब्लैक हॉक हैलीकॉप्टर क्रैश, 16 की मौत
बोगोटाः पश्चिमोत्तर कोलंबिया में आज एक हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। रक्षा मंत्री लुईस कार्लोस विलीगास ने बताया कि अमरीका निर्मित यूएच-60 ब्लैक हॉक खराब मौसम या तकनीकी गड़बड़ी के कारण कल एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हैलीकाप्टर राजधानी बोगोटा से पश्चिमोत्तर में 450 किलोमीटर दूर एंटिओक्यिा में नशीले पदार्थो के खिलाफ एक अभियान में भाग ले रहा था। इस घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए पुलिसकर्मी एक आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में भाग ले रहे थे। कोलंबिया के सुरक्षा बल वामपंथी छापामारों, आपराधिक गिरोहों और नशीले पदार्थो के तस्करों के खिलाफ ब्लैक हॉक हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते है।