अन्तर्राष्ट्रीय

कोलंबिया विमान हादसे में मरने वालों में पांच बच्चे

kolambia plane caseबोगोटा। मध्य कोलंबिया में हुए विमान हादसे में मरने वाले 10 लोगों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। यह छोटा विमान तकनीकी समस्या के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कोलंबिया के उड्डयन प्राधिकरण के उपनिदेशक कर्नल कार्लोस रोचे ने बताया कि विमान के पायलट ने मारिक्वीता हवाईअड्डे पर आपातकालीन परिस्थिति में विमान उतारने की अनुमति मांगी थी, लेकिन यह वहां तक नहीं पहुंच सका। उन्होंने बुधवार को कहा, दुर्भाग्य से यह ऐसा नहीं कर सका और हवाईअड्डे से 13 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो विमान चालक और आठ यात्रियों की मौत हो गई। उड्डयन अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। पाइपर पीए-31 नावजो विमान में सवार सभी लोग कोलंबियाई थे। जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहतकर्मियों ने मृतकों के झुलसे शव बरामद कर लिए हैं। यह दुर्घटना ऐसे समय पर हुई है, जब कोलंबिया की कांग्रेस देश में उड्डयन सुरक्षा पर चर्चा कर रही है। इस चर्चा के दौरान एक सीनेटर ने कुछ हवाईअड्डों पर पुरानी अवसंरचना होने और चालक दल के सदस्यों से बिना श्रम कानूनों के थकाऊ शिफ्टों में काम कराए जाने का आरोप लगाया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button