कोलंबो में फिर हुआ बम धमाका, 40 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज
कोलंबो : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित पुगोडा में एक खाली जमीन पर एक और विस्फोट होने की जानकारी मिली है। आज सुबह कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर तक इस बम धमाके की आवाज़ सुनाई दी। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, धमाका किस तरह का है इस पर अभी पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। सेना की मदद से किया जा रहा जांच अभियान अभी भी जारी है। अब 16 और संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार संदिग्धों की कुल संख्या 76 हो गई है। इनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। श्रीलंका के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए)ने एक विशेष बयान में बताया कि देश के हवाई क्षेत्र के अंदर ड्रोन और मानवरहित विमानों के इस्तेमाल पर गुरुवार से अगली सूचना आने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्राधिकरण ने बताया कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उधर, श्रीलंका की संसद ने बुधवार को बिना वोटिंग के आपातकाल की घोषाण को मंजूर दे दी। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में गत रविवार को हुये सिलसिलेवार बम धमाकों के कारण अब तक 359 लोगों की मौत हुई है और 500 से अधिक घायल हो गये हैं। मृतकों में 34 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। श्रीलंका में एक दशक पहले समाप्त हुए गृहयुद्ध के बाद यह पहली ऐसी घटना थी।