स्पोर्ट्स

कोलकाता ने दिल्ली को 71 रन के बड़े अंतर से हराया

कोलकाता । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के 13वें मैच में कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली को 71 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। एक समय टीम को मजबूत स्थिति की तरफ ले जाते मैक्सवेल और पंत के आउट होते ही दिल्ली की पारी बिखर गई और पूरी टीम 129 रन पर ऑल आउट हो गई। मैक्सवेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। पंत ने भी 26 गेंद पर तेजतर्रार 43 रन बनाए। हालांकि, कप्तान गौतम गंभीर (8 रन) और पिछले मैच के हीरो रहे जेसन रॉय (1) आज कुछ खास नहीं कर पाए। कोलकाता के लिए कुलदीप यादव और सुनील नरेन 3-3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।


क्रिस लिन 31, उथप्पा 35 की धैर्यपूर्ण पारी और आंद्रे रसेल और नीतिश राणा की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 07 विकेट के नुक्सान पर 200 रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने 01 रन देकर शुभग गिल को 06 रन पर, पियूष चावला और टॉम कर्रन को 0 पर आउट कर तीन विकेट लिये और केकेआर को 200 के आगे नहीं बढ़ने दिया। टॉस हारकर अपने होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित केकेआर की शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही। सुनील नरेन (1) को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। क्रिस लिन के साथ दूसरे विकेट के लिए राबिन उथप्पा ने 55 रनों की साझेदारी की। दोनों ने तेजी से रन जोड़े और दिल्ली के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ाई। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शाहबाज नदीम ने किया। उन्होंने उथप्पा को 35 के निजी योग पर अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। उथप्पा ने 19 गेंद की पारी में 2 चौके और एक् छक्का लगाया। एक छोर पर खेल रहे लिन को शमी ने 35 के निजी योग पर रॉय के हाथों लपकवा कर केकेआर को तीसरा झटका दिया। लिन ने 29 गेंद पर 4 चौके और 01 छक्का लगाया। कप्तान दिनेश कार्तिक को 19 के निजी योग पर क्रिस मोरिस ने ट्रेंट बॉल्ट के हाथों कैच कराकर केकेआर को चौथा झटका दिया।


13.4 ओवर में 117 पर 4 विकेट के बार नितेश राणा आंद्रे रसेल ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ने मैदान के चारो और शॉट लगाये और पहले 54 रन महज 19 गेंद पर ठोक डाले। नितीश राणा ने 3 चौके और 04 छक्के के सहारे पहले 30 गेंद पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की । वहीं आंद्रे 7 छक्कों के सहारे महज 12 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर बोल्ट की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। जबकि राणा 59 रन के निजी योग पर मोरिस की बॉल पर गंभीर को कैच दे बैठे। राणा ने 35 बॉल की अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाये। आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने 01 रन देकर शुभग गिल को 06 रन पर, पियूष चावला और टॉम कर्रन को 0 पर आउट कर तीन विकेट लिये और केकेआर को 200 के आगे नहीं बढ़ने दिया।
ट्रेंट बॉल्ट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 02 विकेट लिये। क्रिस मोरिस 4 ओवर में 41 रन देकर 02 विकेट लिये। शाहबाज नदीम ने 4 ओवर में 43 रन देकर 01 विकेट लिया। राहुल तेवतिया ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिये। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 53 रन देकर 01 विकेट लिया। विजय शंकर ने 01 ओवर में 12 रन दिये।
बी.पी- यादव /16अप्रैल/2018

Related Articles

Back to top button