राष्ट्रीय

कोलकाता हिट एंड रन : सांबिया सोहराब पर वायुसेना कर्मी की हत्या का केस दर्ज

kolkata-audi-pti_650x400_41452864418 (1)कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने हिट एंड रन मामले में आरोपी सांबिया सोहराब की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। इस घटना में एक युवा वायुसेना कर्मी की मौत हो गई थी।

शहर सत्र अदालत के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मृत्युंजय करमाकर ने मोहम्मद सोहराब के छोटे बेटे सांबिया की जमानत याचिका खारिज करके उसे 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सांबिया के वकील ने उनकी जमानत की गुहार लगाते हुए अदालत से कहा कि प्राथमिकी में कहा गया है कि वायुसेना अधिकारी को कुचलने वाला तेज रफ्तार वाहन कोई ‘अज्ञात’ व्यक्ति चला रहा था और उनके मुवक्किल ने कोलकाता पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग किया था।

लोक अभियोजक ने कहा कि चालक का अपराध एक व्यक्ति को टक्कर मारना और उसकी हत्या करना नहीं, बल्कि निषेध क्षेत्र में घुसना भी है, जहां करीब पांच हजार रक्षाकर्मी गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर रहे थे।

गौरतलब है कि 13 जनवरी की सुबह तेजरफ्तार ऑडी ने 21-वर्षीय अभिमन्यु गौड़ को कुचल दिया था और यह वाहन कथित रूप से सांबिया चला रहा था। पुलिस ने कहा कि उसे शनिवार रात को शहर के पार्क सर्कस चौराहे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपनी ससुराल की तरफ जा रहा था।

Related Articles

Back to top button