![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1-e0a49fe0a580e0a495e0a4bee0a495e0a4b0e0a4a3-e0a495e0a587-e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a587-e0a4aee0a587.jpg)
रायबरेली: कोविड टीकाकरण के मामले में लालगंज सीएचसी जिले भर में अव्वल
लालगंज/रायबरेली। कोविड टीकाकरण अभियान मे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिले भर के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुपात मे सर्वाधिक टीका कर रहा है। अब तक लालगंज सीएचसी मे 19 हजार नौ सौ सडसठ लोगों को टीका लग चुका है।
बीसीपीएम सुधांसु त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के चिकित्साकर्मियों के द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही कोविड 19 के बचाव का टीका अनवरत लगाया जा रहा है।चिकित्साकर्मी पूरे मनोयोग से टीका अभियान मे लगे हुये है।
लालगंज सीएचसी टीकाकरण के मामले मे जिले भर मे टाप पर है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के द्वारा भारत के प्रत्येक व्यक्ति को निःषुल्क टीका लगाये जाने का अभियान चल रहा है। चिकित्साकर्मी भी सरकार की योजना को अमली जामा पहनाने मे लगे हुये है। खासतौर से लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टीकाकरण अभियान की चैतरफा वाहवाही हो रही है। सुधांशू त्रिपाठी ने लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है।