उत्तर प्रदेश
कोहरे के चलते 2 महीने में 20 ट्रेनें रद्द, 14 के फेरे घटाए
लखनऊ : कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से उत्तर-पूर्वी रेलवे ने 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती में चलने वाली आठ ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों के रद्द करने की यह प्रक्रिया गुरुवार से प्रभावी होंगी और 15 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी। अधिकारी के मुताबिक, ट्रेनें रद्द करने के अलावा 14 ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस और बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस शामिल है।