स्पोर्ट्स
कोहली की बढ़ी टेंशन, न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हैं ‘हिटमैन’

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस दौरे पर पांच वन-डे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वन-डे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

पहले वन-डे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की दरवाजे पर एक बड़ी मुश्किल ने दस्तक दे दी है। दरअसल टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ इतना खराब है कि उनसे किसी बड़े स्कोर की अपेक्षा करना गलत साबित हो सकता है।
साल 2018 में विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा 2009 में पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर आए थे। कीवी टीम से पांच बार उनका सामना हुआ है, दो बार न्यूजीलैंड में और एक बार घरेलू मैदानों पर।
दक्षिण अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उनका रिकॉर्ड सबसे ज्यादा खराब है। इन पांच मौकों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 16 पारियों में 35.53 की औसत से सिर्फ 533 रन बनाए हैं।
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बाद कीवी टीम के खिलाफ ही सबसे खराब प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के सामने भी वह सबसे ज्यादा फ्लॉप हुए हैं। पिछले नौ सालों में साउदी ने रोहित को 141 गेंदों पर 98 रन देकर पांच बार आउट किया है।