स्पोर्ट्स
कोहली को मिलेगा धोनी का गुरु मंत्र

नई दिल्ली: 2 दिन बाद से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी की जंग शुरू हो गई है. वही अब कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को देखने का यह अच्छा मौका है, यूं कप्तान कोहली ने कई मैचों में कप्तानी की है. लेकिन आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट में यह उनकी पहली कप्तानी होगी.
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!
इस टूर्नामेंट में पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने 2013 में भारत को यह ट्रॉफी दिलाई थी. वही अब धोनी अपना गुरु मंत्र कोहली से शेयर करेंगे, यूं तो कई बार मैदान में कोहली को धोनी से मदद लेते हुए देखा गया है. ऐसे में बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए एक वीडियो में यह साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पूर्व कप्तान धोनी मौजूदा कप्तान कोहली की फील्डिंग लगाने में भी मदद कर रहे है.