स्पोर्ट्स
कोहली ने बताया मैदान में अपनी वापसी का समय
आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वो कब मैदान में वापसी करेंगे। रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल होने वाले कोहली आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद उनके साथी लोकेश राहुल भी कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हाल ही में नवनियुक्त कप्तान एबी डीविलियर्स भी चोटिल हो गए।
ऐसे में आरसीबी की टीम बड़े संकट में नजर आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान ने तमाम आशंकाओं के बीच बताया कि वो कब मैदान में वापसी कर रहे हैं। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कोहली ने अपनी संभावित वापसी पर जानकारी दी। बीसीसीआई ने 1 अप्रैल को प्रेस रीलीज में स्पष्ट किया कोहली प्रतियोगिता का शुरुआती भाग मिस करने वाले हैं। संभव है कि कोहली के बारे में ज्यादा जानकारी अप्रैल के दूसरे सप्ताह में दी जाए।