जीवनशैलीटॉप न्यूज़फीचर्ड

कौन है स्मार्ट फ़ोन का सबसे बड़ा कीड़ा???

Lovely-couple-happy-with-mobile-nice-picture_5754b47ce8fdbहालिया हुई एक स्टडी में यह सामने आया है कि महिलाएं स्मार्टफोन की ज्यादा आदी होती हैं. दिन में 4 घंटे और इससे ज्यादा समय वे स्मार्टफोन के इस्तेमाल में लगाती हैं. रिपोर्ट में यह बताया गया कि 52 फीसदी महिलाएं दिन में चार घंटे या उससे ज्यादा समय स्मार्टफोन का प्रयोग करती हैं. वहीं मात्र 29.4 फीसद पुरुष इतनी देर तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. करीब 23 फीसदी महिलाएं दिन में छह घंटे स्मार्टफोन पर बिताती हैं, जबकि पुरुष मात्र 11 फीसदी रहे.

फेसबुक और इंस्टाग्राम के शौक के चलते महिलाएं स्मार्टफोन पर लगी रहती हैं. यह भी खुलासा हुआ कि 37 फीसदी से ज्यादा महिलाएं किसी से बात करते हुए या चलते हुए स्मार्टफोन की ओर देखती हैं. जबकि पुरुष फ्री होने पर ही स्मार्टफोन यूज करते हैं. 

महिलाओं का प्रतिशत स्मार्टफोन ज्यादा यूज करने के पीछे ये भी कारण रहा कि लगभग 20.1 फीसदी महिलाएं फोन के बगैर खुद को इनसिक्योर फील करती हैं, जबकि केवल 8.9 फीसदी पुरुष को ऐसा लगता है. तो हम कह सकते है कि स्मार्टफोन यूज करने में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं बल्कि आगे हैं.

Related Articles

Back to top button