कौशांबी जिला जेल में एक और कैदी की मौत
कौशांबी: कौशांबी जिला जेल मे कैदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग दो महीने के अंदर जिला जेल मे पाँच कैदियों की किसी न किसी कारण से मौत हो चुकी है। एक सप्ताह पहले भी जिला जेल मे बंद क़ैदी की मौत हो गई थी। क़ैदी की मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगा जमकर हँगामा भी काटा था। सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया था, हालत या हो गई थी कि डीएम को खुद मौके पर जाकर नाराज परिजनों को समझना पड़ा था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और क़ैदी की मौत हो गई। पिछले एक साल से पत्नी की हत्या के आरोप मे जिला जेल मे बंद क़ैदी नत्थू निवासी बसोहनी थाना मंझनपुर की कल शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। पहले तो जेल अस्पताल मे उसका उपचार किया गया लेकिन हालत मे सुधार नहीं हुआ तो उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने क़ैदी को गंभीर हालत मे इलाहाबाद रेफर कर दिया। जेल कर्मी व परिजन उसे इलाहाबाद ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। क़ैदी की मौत की जानकारी पर पिछली घटना कि पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया। आनन फानन मे मृत क़ैदी का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। मीडिया से बात करते हुये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया, कि जिला जेल मे कैदियों की बीमारी से मौत हो रही है। क़ैदी किन कारणों से बीमार हो रहे है इसकी पड़ताल कराई जा रही है। फिलहाल जिला जेल के सभी कैदियों के स्वास्थ्य की कैंप लगाकर जाँच शुरू कर दी गई है।