स्पोर्ट्स

क्या आप जानते है आखिर क्रिकेट में क्यों होते है तीन ही स्टंप, अगर नही तो यहाँ जान लीजिये

क्रिकेट में अक्सर आपने भी देखा है कि हर मैच में हमें तीन ही गिल्लियां नजर आती है और कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि चार गिल्लियों अर्थात चार स्टंप के साथ कोई मैच खेला गया हो। जी हां, ऐसा कभी दिन ही शायद नहीं आएगा कि चार स्टंप रखे जाएँ।

जानिये क्यों है तीन ही स्टंप

आधुनिक अवधारणा के अनुसार बाहरी दो स्टंप, (अर्थात् ऑफ और लेग) उस क्षेत्र को निर्धारित करते हैं जिसे बल्लेबाज को बचाने की जरूरत होती है।

लेकिन अगर ऐसा हो कि गेंद दोनों छोर के स्टंप के बीच की जगह से गुजरे, तो उछाल को निर्धारित करने का कुछ जरिया होना चाहिए; कि यह वास्तव में उसी जगह से गुजरी है जिसे बल्लेबाज को बचाना था, या उस जगह के ऊपर से गुजर गई। इस प्रकार तीसरा स्टंप अस्तित्व में आया जिसे मिडिल स्टंप कहा गया। इस प्रकार शायद यह सवाल आपके जेहन में भी था कि आखिर क्रिकेट में स्टंप हमेशा तीन ही क्यों होते हैं तो आज इस सवाल का जवाब आपको भी मिल गया है।

Related Articles

Back to top button