अजब-गजब

क्या आप जानते है घौंसलों में रखे अंडे भी करते हैं एक-दूसरे से बात…

हम यह अच्छी तरह जानते है कि बातें करने करने के लिए जुबान का होना जरुरी है। चिड़ियों को या जानवरों को तो एक-दूसरे से बातें करते आपने शायद सुना या देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे भी एक-दूसरे से बातें करते हैं? स्पेन के विगो विश्वविद्यालय ने एक शोध किया है, जिसमें ये चौंकाने वाली सच्चाई सामने आयी है।

रिसर्च में खुला राज:

शोधकर्ताओं ने पीले पैर वाली चिड़िया के 90 अंडों पर शोध किया, जिसमें पता चला कि मां जैसे ही खतरे का संकेत भेजती है, तो अंडे वाइब्रेट होकर एक-दूसरे को सतर्क करते हैं। अगर उसे खतरे के बारे में पता नहीं है तो वो सावधान हो जाए।

कैसे करते है बातें:

शोधकर्ताओं ने बताया कि अंडों के अंदर मौजूद चूजे बहुत ज्यादा खतरा, मसलन शिकार होने जैसी स्थिति में तेज आवाज में चिल्लाते हैं। अंडे के अंदर की ये आवाज वाइब्रेशन के रूप में निकलती है, जो दूसरे अंडों के लिए भाषा का काम करती है।

Related Articles

Back to top button