जीवनशैली

क्या आप भी देखते हैं पोर्न? पहले जान लीजिए ये खतरे

porn_1464852773चोरी छिपे ही सही लेकिन तकरीबन 80 फीसदी लोग युवावस्था में पोर्न देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मजे के लिए देखा जा रहा पोर्न आपके दिमाग, शादीशुदा लाइफ और सेक्स लाइफ को किस कदर नुकसान पहुंचा रहा है। 

चोरी छिपे ही सही लेकिन तकरीबन 80 फीसदी लोग युवावस्था में पोर्न देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मजे के लिए देखा जा रहा पोर्न आपके दिमाग, शादीशुदा लाइफ और सेक्स लाइफ को किस कदर नुकसान पहुंचा रहा है। 

डेलीमेल में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबुक कि ज्यादा पोर्न देखने वालों के दिमाग के कुछ हिस्से सिकुड़ जाते हैं। ये वही हिस्से हैं जहां से समझदारी उत्पन्न होती है। शोधकर्ता सिमोन ने कहा कि दिमाग का स्ट्रेटम (समझदारी वाला हिस्सा) छोटा होने के लिए पूरी तरह पोर्न जिम्मेदार है या नहीं, इस बात पर शोध किया जा रहा है। 

एक स्टडी के मुताबिक अगर पति और पत्नी दोनों पोर्न देख रहे हैं तो ये कामोत्तेजना बढ़ाता है लेकिन अगर एक पार्टनर पोर्न देखता है तो इसका कामोत्तेजना पर बुरा असर पड़ता है। कामेच्छा बढ़ाए जाने के लिए देखा जा रहा पोर्न कुछ समय बाद उसी कामेच्छा को मार डालता है और दिमाग के हिस्से सेक्स को प्राथमिकता देना बंद कर देते हैं।

केमिकल लोचा केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध के मुताबिक पोर्न देखते समय दिमाग में डोपामाइन नामक हारमोन बनता है। ये हारमोन दिमाग और शरीर में आनन्द का संचार करता है।लेकिन ज्यादा पोर्न देखने पर डोपामाइन इसकी लत लगा लेता है यानी बाकी आनन्ददायक गतिविधियों के समय ये हारमोन नहीं बनेगा और सिर्फ पोर्न देखते समय ही बनेगा। यानी जिंदगी में कोई भी खुशी आपको खुश नहीं कर पाएगी।

पिछले दिनों केंब्रिज यूनिवर्सिटी की स्वास्थ्य पत्रिका में एक अध्ययन में बताया गया था कि ज्यादा पोर्न देखने की लत दांपत्य जीवन में अरुचि पैदा करती है। जैसे शराब पीने वाले को शराब देख कर ही लुत्फ आता है वैसे ही पोर्न का लती यौन संबंध बनाने की बजाय पोर्न देखकर ही संतुष्ट होने लगता है।

पोर्न देखते वक्त दिमाग में याद्दाश्त के लिए उत्तरदायी रसायन बनते हैं। एक ऑक्सिटोसिन और दूसरा वासोप्रेसिन। आनन्ददायक चीजों और वाकयों को ये रसायन दिमाग में स्टोर कर लेते हैं। लेकिन ज्यादा पोर्न देखने से ये रसायन केवल पोर्न को ही दिमाग में स्टोर करते हैं, और बाकी अच्छी और आनन्ददायक चीजों को भूल जाते हैं। इससे व्यक्ति के दिमाग में याद रखने लायक केवल पोर्न ही बचता है।

ज्यादा पोर्न देखने वाले पोर्न करेक्टर की तरह बिहेव करने लगते हैं। उन्हें सामान्य यौन संबंधों की बजाय पोर्न में प्रचलित थ्रीसम, ग्रुप सेक्स या अप्राकृतिक सेक्स की दरकार होने लगती है। पोर्न का लती पोर्न फिल्मों की ही तरह हर मौके पर सेक्स की कल्पनाएं करने लगता है जो उसे सार्वजनिक जीवन में शर्मिंदा कर सकती हैं।

पोर्न देखने वाले अपने जीवनसाथी से असंतुष्ट होने लगते हैं और चाहते हैं कि जीवनसाथी पोर्न स्टार की तरह व्यवहार करें। जबकि सच यही है कि पोर्न में दिखाई दे रहे किरदार मेकअप और सर्जरी से ऐसे दिखते हैं। लेकिन पोर्न का लती इसी को सच मानकर जीवनसाथी में वैसा ही पोर्नस्टार खोजता है और दांपत्य जीवन में दरार आती है।

शरीर में बनने वाला सेरोटोनिन नामक रसायन सेक्स के बाद हमें दिमागी और शारीरिक रूप से शांत करता है। जबकि पोर्न देखने के बाद यही रसायन हमें यौन संबंध की बजाय पोर्न देखने के लिए उकसाता है। इसका नुकसान होता है कि स्वस्थ यौन संबंधों की बजाय पोर्न देखने में सुख खोजने लगते हैं।

 
 
 

 

 

Related Articles

Back to top button