क्या आपको पता है…स्तनपान दिलाता है आपको कई समस्याओं से छुटकारा
हर महिला का सपना होता है कि वह भी एक बार मां बने और मां बनने के बाद उसे अपने बच्चों का बड़े ही ध्यान पूर्वक ख्याल रखना होता है और हर बच्चे के लिए मां का दूध किसी अमृत से कम नहीं होता है लेकिन क्या आप जानती है कि आपके स्तन पान से अपका बच्चा तो सेहत मंद होता ही है साथ ही आपके शरीर मे जो भी विकार है वह भी निकल जाते हैं।
महिलाओं में प्रसव के बाद कई समस्याएं होने लगती है इसलिए जरूरी होता है कि आप अपने स्तन पान से अपनी समस्या को दूर करने के साथ बच्चे का भी ख्याल करें। डाॅक्टर की अगर माने तो हर बच्चे को जन्म से एक घण्टे के अन्दर स्तन पान कराना चाहिए एसा करने से आप उसकी जान बचा सकती हैं।
महिलाएं बच्चे के जन्म के तुरन्त बाद स्तन पान कराने से महिलाओं के गर्भाशय में संकुचन की प्रक्रिया जल्दी होती है जिससे प्रसव के बाद रक्तस्राव पर नियंत्रण में मदद मिलती है। इसलिए महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा स्तना पान को बढ़ावा देना चाहिए।