ज्ञान भंडार
‘क्या कूल हैं हम 3’ का पहला गाना ‘जवानी ले डूबी’ रिलीज


इसे मॉडल और अभिनेत्री गौहर खान पर फिल्माया गया है। इस गाने को आवाज दी है कनिका कपूर और अंकित सिंह, उपिंदर वर्मा ने। गाने को दानिश साबरी ने लिखा है और म्यूजिक दिया है साजिद-वाजिद ने।
गौहर ने इस गाने का लिंक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वह इसे लेकर सुपरएक्साइटेड हैं। बता दें कि यह फिल्म क्या कूल हैं हम का थर्ड सीरिज है। फिल्म में मंडाना करीमी, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
आफताब ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर की सराहना के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केवल चार दिनों के भीतर क्या कूल हैं हम-3 का ट्रेलर देखने वालों की संख्या पांच लाख के पार। आप सभी का धन्यवाद।’ फिल्म निर्माता एकता कपूर और उमेश घेडगे द्धारा निर्देशित फिल्म है। यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है।
देखें गाना:
Jawaani Le Doobi - Kyaa Kool Hain Hum 3 | Tusshar Kapoor - Aftab Shivdasani - Gauhar Khan