अद्धयात्म

क्या लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए बनना चाहेंगे उल्लू?

owl-555074880b7c4_lब्रिटिश दार्शनिक जेम्स एलन के वचन बहुत मार्मिक तथा मानव जीवन की हकीकत के नजदीक हैं। जानिए उनके ऐसे ही कुछ वचन जो आपको दिखा सकते हैं जीवन में नई राह। साथ ही जानिए कि एलन लक्ष्मी प्राप्ति के लिए क्या कहते थे। – उस मनुष्य के पास कौन बैठना चाहेगा, उस मनुष्य को कौन अपने पास बिठाना चाहेगा जो हमेशा बारूद का ढेर बना घूमता है और जिसका पता नहीं कि वह कब फट पड़े।

रेल के इंजन के पास खड़े होकर देखो काम करने वाली भाप का स्वर कोई नहीं सुनता, केवल व्यर्थ जाने वाली भाप ही शोर मचाती है। जो ऊर्जा और शक्ति तुम्हारे भीतर उपयोग हो रही है वह गुप्त और अज्ञात रहती है, तुम जो शोर मचाते फिरते हो और उपद्रव करते हो यह बेकार जाने वाली बिना काम की ऊर्जा और शक्ति है।

लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाना ही सफलता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है। 

वास्तविक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। केवल कल्पनात्मक कठिनाइयों को ही पराजित नहीं किया जा सकता है।

सुविचारों से सुफल उपजते हैं और कुविचारों से कुफल।

लक्ष्मी को पाना है तो या तो उल्लू बनना होगा या प्रभु विष्णु, लक्ष्मी केवल इन्हीं दोनों के पास ही रहती है। एक की सवारी करती है और एक की सेवा। जितने अंश तक उल्लू या विष्णु के गुण तुम्हारे भीतर होंगे, उतने ही अंश तक लक्ष्मी तुम्हारे पास रहेगी।

Related Articles

Back to top button