अद्धयात्म
क्या लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए बनना चाहेंगे उल्लू?
ब्रिटिश दार्शनिक जेम्स एलन के वचन बहुत मार्मिक तथा मानव जीवन की हकीकत के नजदीक हैं। जानिए उनके ऐसे ही कुछ वचन जो आपको दिखा सकते हैं जीवन में नई राह। साथ ही जानिए कि एलन लक्ष्मी प्राप्ति के लिए क्या कहते थे। – उस मनुष्य के पास कौन बैठना चाहेगा, उस मनुष्य को कौन अपने पास बिठाना चाहेगा जो हमेशा बारूद का ढेर बना घूमता है और जिसका पता नहीं कि वह कब फट पड़े।
रेल के इंजन के पास खड़े होकर देखो काम करने वाली भाप का स्वर कोई नहीं सुनता, केवल व्यर्थ जाने वाली भाप ही शोर मचाती है। जो ऊर्जा और शक्ति तुम्हारे भीतर उपयोग हो रही है वह गुप्त और अज्ञात रहती है, तुम जो शोर मचाते फिरते हो और उपद्रव करते हो यह बेकार जाने वाली बिना काम की ऊर्जा और शक्ति है।
लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाना ही सफलता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है।