फीचर्डस्पोर्ट्स

क्रिकेट के लिए ही जन्मे हैं सचिन : अंजलि

anjaliमुम्बई (एजेंसी)। अंजलि तेंदुलकर ने कहा कि उनके पति सचिन तेंदुलकर का जन्म क्रिकेट के लिए ही हुआ है और वह क्रिकेट के बिना सचिन की कल्पना तक नहीं कर सकतीं। सचिन वानखेड़े स्टेडियम में अपने करियर का 2००वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। टेलीविजन पर दिए गए इंटरव्यू में अंजलि ने कहा  ‘‘हमारे लिए बीता एक महीना कठिन रहा है। जब भी हम इस दिन के बारे में सोचते हैं  हम भावनात्मक हो जाते हैं। हमारे लिए क्रिकेट के बगैर सचिन की कल्पना कर पाना बहुत मुश्किल है। क्रिकेट सचिन के बगैर भी जारी रहेगा लेकिन हमारे लिए यह मान पाना बहुत मुश्किल हो रहा है कि क्रिकेट के बगैर सचिन कैसे आगे का सफर जारी रख सकेंगे।’’ अंजलि ने कहा कि सचिन खुद को कभी भी इस खेल से अलग नहीं कर सकेंगे। बकौल अंजलि  ‘‘मैंने सचिन को कभी भी एक पल के लिए क्रिकेट से दूर नहीं जाते देखा है। जब हम इंग्लैंड में छुप्तियां मना रहे होते हैं तब भी वह क्रिकेट के मूड में होते हैं। वह खेल के प्रति काफी सचेत रहते हैं और कभी अधिक नहीं खाते।’’ अंजलि ने कहा कि उनके पति भावनाओं को छुपाने में काफी आगे हैं और इस बात की बहुत कम ही उम्मीद है कि वह संन्यास लेने के साथ अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने का मौका देंगे। यह अलग बात है कि सचिन विश्व कप जीतने के बाद भावनात्मक हो गए थे और उस समय उनकी आंखें भर आई थीं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद भी भावनाओं को छुपाने के लिए चश्मा लगाती हैं  अंजलि ने कहा  ‘‘मैं भी भावनाओं को छुपाने में माहिर हूं। यह काम मैं अगर आज नहीं किया तो कल जरूर करूंगी।’’

Related Articles

Back to top button