अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

क्रिकेट में टी-20 से भी छोटे फॉर्मेट ‘100 बॉल’ की होगी शुरुआत

नई दिल्ली : प्रसिद्ध क्रिकेट टी20 क्रिकेट को ही क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट या यूं कहें कि फटाफट क्रिकेट माना जाता था, लेकिन अब जल्द ही टी 20 से भी छोटे फॉर्मेट को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। यह छोटा फॉर्मेट ‘100 बॉल’ फॉर्मेट होगा। यह फॉर्मेट टी20 क्रिकेट से 40 मिनट छोटा होगा, 38 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 36 मुकाबले खेले जाएंगे।
इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने 100 बॉल्स क्रिकेट के टूर्नामेंट आयोजित करने की इजाजत दे दी है, घरेलू स्तर या यूं कहें कि काउंटी स्तर पर दो साल बाद यानी 2020 से इसका आयोजन शुरू हो जाएगा। टी20 फॉर्मेट की शुरूआत भी इंग्लैंड के काउंटी टूर्नामेंट के साथ ही हुई थी। 100 बॉल फॉर्मेट में 16-16 ओवर के मुकाबले होंगे, पहले 15 ओवर 6-6 गेंदों के होंगे जबकि 16वां यानी आखिरी ओवर 10 गेंदों का होगा। ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने एक बयान में कहा कि यह एक नया और दिलचस्प आयडिया है तो हमारी युवा पीढ़ी को क्रिकेट खेलने के लिए और युवा फैंस को क्रिकेट देखने के लिए आकर्षित करेगा।

Related Articles

Back to top button