![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/suresh-raina-56c5878004d36_exlst.jpg)
![suresh-raina-56c5878004d36_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/suresh-raina-56c5878004d36_exlst-300x224.jpg)
इस दौरान वीवीआईपी ग्रुप के एमडी प्रवीण त्यागी ने दावा किया कि यह गाजियाबाद का सबसे बड़ा फ्लैट है। रैना फ्लैट में अभी कुछ परिवर्तन कराएंगे। इसके बाद ही उसमें रहना शुरू करेंगे।
क्रिकेटर सुरेश रैना का परिवार राजनगर स्थित घर में रहता है। उन्होंने परिवार से अलग यह फ्लैट लिया है। राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी में 11 वीं मंजिल पर उनके फ्लैट की संख्या आई-11 है।
यह शहर का अभी तक का सबसे बड़ा फ्लैट बताया जा रहा है। इसकी विशेषता यह भी है कि प्रोजेक्ट में बने रैना के पसंदीदा क्रिकेट मैदान के यह बिल्कुल बराबर में है। इस फ्लैट में पर्सनल स्वीमिंग पूल भी है।
उनके साथ पत्नी प्रियंका, भाई दिनेश रैना, पिता टीसी रैना, माता प्रवेश रैना और भाभी-भतीजे आदि परिवार के लोग साथ रहे। फ्लैट को देखने के बाद वह 10 मिनट प्रवीण त्यागी के ऑफिस में रुके। रैना ने बताया कि अभी फ्लैट में अपनी सुविधा के लिए कुछ परिवर्तन कराना है। इसके बाद ही शिफ्ट होंगे।
क्रेडाई राजनगर एक्सटेंशन एसोसिएशन के सचिव गौरव गुप्ता का कहना है कि यह राजनगर एक्सटेंशन का सबसे बड़ा फ्लैट हो सकता है। हालांकि गाजियाबाद में इतने बड़े फ्लैट्स तो नहीं लेकिन पेंट हाउस बनाकर बेचे जा रहे हैं।