लखनऊ

क्रिश्चियन कॉलेज और केकेवी में दाखिले शुरू

bsnv_1461984766एजेंसी/  लखनऊ.राजधानी के क्रिश्चियन कॉलेज और केकेवी में भी एडमिशन का शेड्यूल जारी हो गया है। इसमें क्रिश्चियन कॉलेज में पहली बार ऑनलाइन आवेदन मिलेंगे। एडमिशन एंट्रेंस के आधार पर होगा। वहीं केकेवी में एडमिशन मेरिट के आधार पर ही होगा।
 
यूजी कोर्सेज के लिए जानिए कहां है कितनी फीस, कब होगा एंट्रेस एक्जाम
 
-क्रिश्चियन कॉलेज के एडमिशन प्रभारी डाॅ. एन के शर्मा ने बताया कि एक मई से ग्रेजुएशन के फॉर्म मिलनेे लगेंगे।
-यूजी कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म की कीमत 1050 रुपए और आॅफलाइन फॉर्म की कीमत 1100 रुपए रखी गई है।
-ऑनलाइन के साथ आॅफलाइन फॉर्म की सुविधा ग्रामीण इलाकों के बच्चों को ध्यान में रखकर दी जा रही है।
-आॅफलाइन फॉर्म के डेटा से कॉलेज की टीम कैंडीडेट्स का आॅनलाइन फॉर्म भर देगी।
-यहां बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए 24 और 25 जून को एंट्रेंस एक्जाम आयोजित किया जाएगा।
-वहीं बप्पा श्री नारायण वोकेशनल कॉलेज (केकेवी) के प्रिंसिपल डाॅ सुधीश चंद्रा ने बताया कि यहां दो मई से आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो जाएंगे।
-यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए एडमिशन फॉर्म 700 रुपए का है।
-इसे कॉलेज काउंटर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
-कैंडीडेट्स भरा हुआ फॉर्म 15 मई से जमा कर सकते हैं।
-यहां बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए हिंदी, एमए सोशियोलाॅजी और एमएससी जूलाॅजी के लिए एडमिशन होने हैं।
-आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जून है और एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे।

Related Articles

Back to top button