राष्ट्रीय

क्रिसमस-डे पर 200 बच्चों का धर्म परिवर्तन की सूचना से मचा हड़कंप

क्रिसमस-डे पर देहरादून ले जाते हुए 200 बच्चों को विहिप ने रोक लिया। आरोप है कि इन बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था। मामले को लेकर विहिप ने खूब हंगामा किया।

क्रिसमस-डे पर 200 बच्चों का धर्म परिवर्तन की सूचना से मचा हड़कंप

धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने चार बसों में बैठे दो सौ बच्चों को उतारकर घर भेज  दिया। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जानाकरी के मुताबिक भाजपा युवा मंडल से जुड़े एक युवक ने बजरंगदल को सूचना दी कि चंडीघाट से करीब दो सौ बच्चों को बसों में धर्म परिवर्तन के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। जिसपर बजरंगदल के कार्यकर्ता चंडीघाट पुलिस चौकी पहुंचे और बस रुकवाकर बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें देहरादून एक कार्यक्रम में ले जाया जा रहा है।

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने चौकी में हंगामा करना शुरू कर दिया। चंडीघाट चौकी इंचार्ज नितेश शर्मा ने बस चालक से सभी बच्चों को उनके घर छोड़ने को कहा। एसओ श्यामपुर राजीव उनियाल ने कहा कि फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी कि युवक बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए ले जा रहा था। जांच करने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

Related Articles

Back to top button